सरफाबाद गांव के लोगों की मांग पर सपा नेता सुनील चौधरी ने करवाया घर घर फॉगिंग



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी जी के सौजन्य से समाजवादी पार्टी का फागिंग अभियान नोएडा के गांव-गांव व सेक्टरों में लगातार जारी है आज सरफाबाद गांव के लोगों की मांग पर फागिंग अभियान चलाया गया, साथ ही साथ सेक्टर 71 मैं भी फॉगिग किया गया, सपा के इस विशेष कॉजिंग अभियान से लोग काफी खुश दिखे उन्होंने बोला कि उन्होंने कई बार प्राधिकरण में फागुन के लिए कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लगातार डेंगू के केस जिले में बढ़ते जा रहे हैं और डेंगू से होने वाली मौतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है लोग इससे काफी डरे सहमे से देखे जा सकते हैं, भाई सुनील चौधरी ने कहा कि आपका की घड़ी में समाजवादी पार्टी नोएडा के प्रत्येक व्यक्ति के साथ कंधे से मिल कंधे मिलाकर साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि करुणा के टाइम में भी उन्होंने नोएडा के प्रत्येक गांव सेक्टर और जहां जहां भी लोगों ने कहा सैनिटाइजेशन करवाने का काम किया और आज जब डेंगू के प्रकोप से पूरा शहर परेशान है, समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और लगातार फॉगिंग अभियान चला रही है आज स्पोकन अभियान में शामिल मुख्य लोगों में लोहिया वाहिनी नोएडा ग्रामीण के अध्यक्ष बब्बू यादव , वरिष्ठ सपा नेता धनवीर यादव, गौरव यादव,सतपाल यादव ,मुकेश यादव, देव पाल यादव, विकास यादव,मुख्य रूप से शामिल हुए

Comments