मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के पर्चे बांट कर किया जागरूक



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। स्वीप योजनांतर्गत एमएमएच कॉलेज गाज़ियाबाद की स्वीप टीम ने आज सुबह मतदाता जागरूकता के लिए गांधी नगर और तुराब नगर मार्केट में आमजन और दुकानदारों को भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम) के बारे में पर्चे बांट कर जागरूक किया। स्वीप टीम की संयोजिका डा. दीप्ति रानी ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं बल्कि दूसरों को भी यह बनवाने के लिए जकरूक करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कोई मतदाता ना छूटे। महाविद्यालय से शुरू होकर स्वीप टीम के सदस्य डा. संजीत प्रताप सिंह, आरती सिंह और डा. शैलेंद्र गंगवार ने कई विद्यार्थियों के साथ आमजन को 1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के बारे में जागरूक किया। आप 7, 13, 21 और 28 नवंबर 2021 को अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जा कर पंजीकरण करवा सकते हैं। डा. संजीत ने कहा कि यदि आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो आप मतदाता सूची में पंजीकरण करवा सकते हैं। जागरूकता रैली को सफल बनाने में स्वयंसेवक ज्योति यादव, राहुल सैनी, मुमताज, अभय, करुणा आदि का योगदान रहा।

Comments