दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद गांव में पूर्व डीआईजी एवं भाजपा नेता सच्चिदानंद राय जी के नेतृत्व में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' का स्टीकर लगाया ,और व्यापक अभियान चलाकर २१३ लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विनेश कौशिक जी के निवास पर सैकड़ो लोगों ने सच्चिदानंद जी की उपस्थिति में भाजपा परिवार में शामिल हुए।।कार्यक्रम में शामिल गुंजन जी,विजय जी,सत्यप्रकाश जी,प्रवीण जी,अजय जी नागेंद्र जी,घनश्याम जी,विशाल जी,मुन्ना जी, अवधकिशोर जी,अवधेश जी,मुकेश जी,यदुनाथ जी,लव जी,पृथ्वी जी शामिल हुए।
Comments
Post a Comment