वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सादगी के साथ मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के संस्थापक/संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री, पूर्व रक्षामंत्री, किसानों, मजदूरों, हर वर्ग की आवाज श्री मुलायम सिंह यादव का जन्म-दिन ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना में जन-धन की हानि, कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए 700 किसानों के संघर्ष में शहीद होने के कारण सादगी से मनाया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी एस0 पी0 छिब्बर ने किया, आयोजन सरदार अवतार सिंह काले ने, संचालन महानगर छात्र सभा अध्यक्ष अंशु ठाकुर ने किया| साहिबाबाद विधान सभा महिला सभा अनीता सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया| समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव भी जन्म-दिन समारोह में शामिल रहे, कार्यक्रम के बाद फूलमती द्वारा मिष्ठान व पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मास्क वितरण का शुभारम्भ किया गया| कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल रहे, उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की|
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि जनपद इटावा के छोटे से गाँव सैफई से चलकर नेताजी ने उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री पद तथा देश के रक्षामंत्री पद को सुशोभित किया, उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किसानों, मजदूरों, गाँव, गरीब के सम्मान और स्वाभिमान को बढाया, तथा बजट का 70% ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने का काम किया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेड और पर्ची को नि:शुल्क कर “कपड़ा-रोटी सस्ती होगी, दवा-पढाई मुफ़्ती होगी” समाजवादी पार्टी के मूल भावना से जन-जन को लाभ पहुँचाया, जब आप रक्षामंत्री थे तो शहीद जवानों को उनके पैतृक स्थान तक पहुँचाने की व्यवस्था की, देश और समाज को सुदृढ़ करने, सीमा की रक्षा के लिए उनके द्वारा किये गये कार्य की आज भी देश की जनता सराहना करती है| राजदेवी चौधरी, बिन्दू राय, संजू शर्मा, किरण कालिया, उर्मिला पटेल, किशन पाल यादव, विनोद त्रिपाठी, रितु खन्ना ने भी जन्म दिन समारोह को सम्बोधित किया|
कार्यक्रम में शामिल रहे: राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, किशनपाल यादव, रितु खन्ना, सरदार अवतार सिंह काले, एस0 पी0 छिब्बर, अवधेश यादव, अंशु ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, ब्रिजेश यादव, राहुल शर्मा, किरण कालिया, बिन्दू राय, संजू शर्मा, राजदेवी चौधरी, सीमा यादव, मास्टर शेर अली, हाशिम भाई, फौजुद्दीन, अनीता सिंह, उर्मिला पटेल, ममता सिंह, शबाना, धर्मवती, मीना, मीनू यादव, मिथिलेश, अंजू, नीरा शर्मा, सुरेखा रानी, अनीता शर्मा, सुनीता, कमलेश, राजेंद्री, फूलमती यादव, वैजन्ती, तफसीर आलम, सलमान सैफी, गुल मोहम्मद, खजान चौधरी, फूलचंद पटेल, मुनीव राम यादव, डा0 देवकर्ण चौहान, समरथ सिंह यादव, अनूप सागर, वसीम सब्बाग, सुमन, राम कुमार, आरती, राकेश गोस्वामी, जफरुद्दीन, राहुल पण्डित, बाबा खान, कृष्ण कुमार बाल्मिकी, फिरोज चौधरी आदि|
Comments
Post a Comment