क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने किया कमल शक्ति चौपाल कार्यक्रम को संबोधित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद मोदीनगर देहात मंडल की मंडल अध्यक्ष निधि चौधरी के नेतृत्व में मोदी नगर मंडल के लगातार तीन शक्ति केंद्रों पर चौपालों का आयोजन कर लाभार्थी महिलाओं का कमल शक्ति चौपाल कार्यक्रम संपन्न कराया 

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल  ने उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं से विस्तार से कमल शक्ति चौपाल में उपस्थित महिलाओं को अवगत  कराया और चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा दी जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सौगात की बधाई दी और क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने लाभार्थी बहनों से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए आग्रह किया मोदीनगर देहात शक्ति केंद्र 8 सारा व शक्ति केंद्र 9 बिसोखर और शक्ति केंद्र कादराबाद पर लाभार्थी महिला चौपाल लगाकर कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर मंडल मंत्री रेखा सिंह निधि, शशि, मालती, रूपा,पल्लवी, गौतमी रानी,देव श्री, लताबाई अन्य महिला शक्ति उपस्थित रही।

Comments