लोहा मंडी में व्यापारी जागरुकता और पंजीयन शिविर का हुआ आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। राज्य कर विभाग खंड 17 द्वारा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में 108 लोहामंडी पर व्यापारी जागरूकता और पंजीयन शिविर का आयोजन किया जिसके अंदर जिसमें वाणिज्य कर विभाग से डिप्टी कमिश्नर खंड 17 आरके सिंह टिंकर और असिस्टेंट कमिश्नर खंड 17 हरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए ।



हरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों को जीएसटी के पंजीयन से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया कि जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान का प्रतीक है देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होती है, जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान है, जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं, जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है, देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा मिलती है, डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है, उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना है बीमा योजना के लिए कोई प्रीमियम नहीं है, छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहज एवं सुगम है , शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा है, 5 करोड़ रुपए तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न भरनी है, केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ मिलता है, 40 लाख या उससे अधिक वार्षिक कारोबार करने वाले समस्त व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन कराने का प्रावधान है परंतु उपरोक्त लाभ लेने हेतु उससे भी कम वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन करा लेना चाहिए ।

डिप्टी कमिश्नर आर.के. सिंह किंकर में व्यापारियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जिसमें पंजीकरण कराने हेतु आह्वान किया गया है उसी अभियान के अंतर्गत वाणिज्य कर विभाग से पधारे हुए दोनों अधिकारियों का लोहा मंडी में पधारने के लिए स्वागत किया और व्यापारियों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता, अमरीश जैन, मोहनलाल अग्रवाल,आलोक मित्तल, अनिल कुमार जैन, सतीश बंसल,विनय शर्मा,मुकेश मित्तल,गौरव मिगलानी,रजत कौशिक,नरेश गुप्ता और पवन अग्रवाल इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Comments