पूछता है पूर्वांचल समाज आखिरकार कब मिलेगा उसको उसका भव्य पुर्वाचल भवन



दीपेन्द्र सिंह—उपसम्पादक

समीक्षा न्यूज 

जी हां जिस पूर्वांचल भवन का सपना पूर्वांचल वासियों ने देखा था ना जाने अब वह कब पूरा होगा यह एक सवाल हर पूर्वांचल वासी के मन मे उभर रहा यह हम नही कह रहे अपितु प्रत्येक पूर्वांचली यही कह रहा जिस पूर्वांचल भवन की नींव स्वंय स्थानीय जन प्रतिनियों ने रखी होगी तो उनसे सवाल तो बनता ही आखिर और कितना इंतजार सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जिले मे एक दिन रात्रि विश्राम पर रहने वालें है वह भी स्वयं पूर्वांचल की प्रस्ट भूमि से आते हैं उन्होने भी पूर्वांचल भवन और उत्तरांचल भवन की बात कहीं हुईं और लोगों को उनकी बात पर भरोसा भी यह कार्य होगा जरूर होगा परंतु कब तक होगा इसका लोगों को अब मलाल भी है आगामी विधानसभा चुनाव भी नजदीक जिसमें पूर्वांचल समाज का वोटों का अहम रोल रहना वाला है व हमेशा रहता भी है सूत्र तो यहां तक कह रहे की लाखों की संख्या में पूर्वांचल वोट और अब पूर्वांचल समाज के लोग अपनी भी भागीदारी चाहे रहे राजनीति की प्रस्ट भूमिका की उनका भी कोई कहीं कुछ होना चाहिए आगामी विधानसभा चुनाव में इसको लेकर कयिं विधानसभायों में बैनर और होगिंड भी लग चुकें हैं कयिं प्रत्याशी हुकार भर रहें जो पूर्वांचल समाज से आते हैं क्योंकि समाज के कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया की क्या हम लोग सिर्फ दरि उठाने का ही काम करते रहेगें या कभी हमारे समाज से किसी को प्रतनुदध करने का मौका मिलेगा भी अब देखना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली का क्या मूड होगा किस और ऊट करवट बैठैगा यह तो सिर्फ समय के गर्द मे छुपा हां यह जरूर है की समय रहते यदि जिसने मतदाताओं के मन को भाप लिया वहीं राजनीति शतरंज का असली खिलाड़ी ।

Comments