भाजपा महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि गाजियाबाद प्रवास के दौरान विरेंद्र सारस्वत के आवास पहुंचे, जाना बूथ का हाल
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भाजपा महानगर के प्रभारी अमित बाल्मीकि गाजियाबाद प्रवास के दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक विरेंद्र सारस्वत के राजनगर सेक्टर दस स्थित आवास पर पहुंचे चाय चर्चा के दौरान उन्होंने उनके सेक्टर और बूथ का हाल जाना। भाजपा उत्तर प्रदेश के मंत्री महानगर प्रभारी अमित वाल्मीकि के विरेंद्र सारस्वत के आवास पर पहुंचने पर उन्होंने शानदार स्वागत अभिनंदन किया। जिसमें उनके साथ महानगर के मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा महामंत्री नीरज त्यागी, ऐडवोकेट भूपेंद्र चितौड़ीया, प्रभाकर त्यागी, ओम प्रकाश भोला,वरिष्ठ भाजपा नेता कामेश्वर त्यागी सेक्टर दस सनातन धर्म मन्दिर के पुजारी पण्डित विग्नेश झा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित बाल्मीकि ने कहा हमारा प्रवास संगठनात्मक गतिविधियों को जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से जोड़कर उसको अधिक गतिशील करने के साथ-साथ बूथ पर निवास कर रहे प्रमुख कार्यकर्ता को ऊर्जावान करना भी है तथा उसके परिवार में बैठकर पार्टी व परिवार के बीच आत्मीयता को स्थापित करना है। आवास पहुंचने पर वीरेंद्र सारस्वत ने महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि का आभार जताया।
Comments
Post a Comment