धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्री बांके बिहारी परिवार गाजियाबाद द्बारा घंटा घर हनुमान मंदिर पर दिपावली मंगल मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें माता लक्ष्मी जी का यज्ञ व पुजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें देवी म़ंदिर मठ के महंत श्री गिरिशा नंद महाराज शिव मंदिर पटेल नगर के महंत श्री विजय गिरी माहाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा यज्ञ को पुर्ण पंडित श्निलेश मिश्रा द्बारा किया गया यज्ञ के मुख्य यजमान उतम कुमार गाडिया रहे तथा स्वागत अध्यक्ष रत्न प्रकाश गोयल रहे मुख्य अतिथि मंयक गोयल भाजपा नेता ,व वेद प्रकाश खादी बाले रहे कार्यक्रम मे 31 जोडो ने माता लक्ष्मी जी का परिवार सहित पुजन किया कार्यक्रम का सयोजक मनमोहन मितल रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे बी० एन० अग्रवाल , मनीष गोयल , अबधेश मितल , प्रेम प्रकाश चीनी , शयाम सुनदर गुप्ता , आदि का सहयोग रहा ।
Comments
Post a Comment