धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। बाल दिवस के उपलक्ष्य में भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम, घरौंदा बाल आश्रम, लाल बहादुर शास्त्री बाल वाटिका स्कूल एवं स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को प्रथम, द्वतीय व त्रतिया पुरस्कार जीते जिनमें फ्रोग रेस में प्रथम सीमा, द्वितीय अमन, तृतीय जाकिर आये इसी प्रकार लंगड़ी टांग में तनवय, अंश, मोना, लेमन रेस में रूकमणि, खुशबू, सिद्धि, बैलून रेस में प्रदीप व साहिल, शिवम, अमन व कपिल, मटकी रेस में आयुष, अवनीश, अभिनव प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये। कबड्डी प्रतियोगिता में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप, पर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी, ओंकार सिंह, संस्थापक भरतपुरिया शिक्षा समिति, श्रीमती कुसुमलता, सह संस्थापक भरतपुरिया शिक्षा समिति, हरेन्द्र कुमार, अधीक्षक, श्रीमती अनुपम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती गीता सिसोदिया, केयर टेकर, डॉ प्रियंका जैन, मंजु गुप्ता, विष्णुप्रिया, सुनील कुमार, गुड्डी, स्वेता गुप्ता, कैलाश चंद्र, जोगेंद्र सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment