दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। हॉलीवुड ड्रीम्स वैशाली के प्रबंधक दीपक गुप्ता द्वारा यूपीएससी वैशाली सेक्टर 1 की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम को कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल द्वारा यूपीएससी में कार्यरत सभी लोगों को उनके बेहतर काम के लिए अवार्ड दिया गया 2020 या 2021 के कोरोना काल में इन लोगों दिन रात मेहनत की चाहे वैक्सीन हो या घर घर जाकर टेस्टिंग हो इन्होंने बहुत अच्छे तरीके से काम किया जिसकी वजह से यह सेंटर फर्स्ट डोज में गाजियाबाद में प्रथम भी आया यह सेंटर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा गोद लिया गया हुआ है हॉलीवुड ड्रीम के प्रबंध दीपक गुप्ता जी द्वारा भी इस सेंटर में बड़ी मदद की गई इस अवसर पर अमित जैन कौशांबी सेंटर पार्क मंदिर कमेटी से गुलशन सदाना नरेश कोहली मनीष अग्रवाल व्यापार मंडल वैशाली से संजय रस्तोगी अनिरुद्ध वशिष्ट भाजपा नेता श्याम सुंदर सिंह आरडब्ल्यू कौशांबी से सुधीर गुप्ता तथा हरिओम गुप्ता कनक राय प्रेमलता अंशु कविता रावत मोहित सर्वेश सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment