धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के बैनर तले आत्मनिर्भर स्नातक से आत्मनिर्भर भारत तक, जिला महामंत्री राजवीर सिंह ने बताया कि दीप वितरण अभियान 18 अक्टूबर से 2 नवंबर 20 21 तक 200000 मिट्टी के दीप वितरण अभियान के तहत जिला गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के मोदीनगर में नगर अध्यक्ष निकुंज मुरादनगर, में अमित शर्मा, नंद ग्राम में अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर जी ,पटेल नगर, सेवा नगर में जिला महामंत्री राजवीर सिंह, घुकना, राकेश मार्ग पर कोषाध्यक्ष रवि वाष्ण्रेय व शहर के स्कूलों कॉलेजों व घर घर तक 200000 से अधिक मिट्टी के दीप को का वितरण स्नातक संघ के माध्यम से किया गया। दीप वितरण संयोजक आदरणीय रमेश चौधरी के द्वारा इसका जिला गाजियाबाद में प्रचार प्रसार व दीप वितरण में बड़ा योगदान रहा इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के मुख्य सदस्य व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर जी ,जिला महामंत्री राजवीर सिंह जी ,रवि वाष्ण्रेय ,रमेश चौधरी जी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment