धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गुरुवार को खेले गए मैच में दीवान क्रिकेट एकेडमी ने टीएसएफ क्रिकेट एकेडमी को 150 रनों से हरा दिया और ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी।
दीवान क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए दीवान क्रिकेट एकेडमी ने रवि शर्मा के शानदार 82 रन, मोहित पाल के 40 बाँल पर धुँवाधार 62 रन और हितेष त्यागी के 42 रनों की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 292 रन बनाये।
रवि शर्मा की इस 82 रन की पारी मे 12 चौक्के और 3 छक्के शामिल रहे।
टीएसएफ क्रिकेट एकेडमी के दिलीप यादव ने 5 ओवर मे 29 रन देकर 2 विकेट लिये। प्रशांत, गौतम और वंश ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएसएफ क्रिकेट एकेडमी 27.5 ओवर में 142 रनों पर सिमट गयी।
टीएसएफ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गौतम सक्सैना ने 2 चौक्के और 4 छक्के की सहायता से 50 रन बनाये। प्रशांत भाटी ने 21 रन बनाए।
दीवान क्रिकेट एकेडमी के हर्षित ने 6 ओवर में 22 रन देकर 3 और कार्तिक ने 5.5 ओवर में19 रन देकर 3 विकेट लिए।
दीवान क्रिकेट एकेडमी के रवि शर्मा को उनके शानदार 82 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायरिंग कैलाश और ज्ञानेंद्र ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी गोविन्द ने निभाई।
Comments
Post a Comment