कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार के साथ की अभद्रता, एक गिरफ्तार



ललित चौधरी—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद मुरादनगर में उखलारसी श्मशान घाट हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों एवं महिलाओं के बच्चे सोमवार से धरने पर बैठे हुए हैं, जिसकी कवरेज करने पहुंची महिला मीडियाकर्मी सोनिया चौधरी के साथ नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की व अभद्रता की। जिस पर मीडिया कर्मियों ने पालिका कर्मियों को जमकर हड़काया और कार्य में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया अधिशासी अधिकारी से भी शिकायत की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। जिसमें पालिका कर्मी और महिला मीडियाकर्मी आपस में उलझते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया कर्मी सोनिया चौधरी ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



Comments