कौशांबी में पांच गाड़ियां घर घर से कूड़ा उठाने के लिए दी, क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा— धन्यवाद
समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद ने नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन द्वारा कौशांबी में पांच गाड़ियां घर घर से कूड़ा उठाने के लिए दी गई है क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा इन गाड़ियों को समाजसेवी एसआर सिंह द्वारा नारियल फोड़कर रवाना किया गाड़ियों के ड्राइवर को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनसे कहा कि कोई भी घर हर रोज बिना कूड़ा उठाए रह ना जाए मैं इसके लिए महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र तवर का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे क्षेत्र से इस कार्य की शुरुआत की इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर अरविंद श्रीवास्तव जयपुरिया के अध्यक्ष एसपी सिंह महासचिव शोभा रानी बरनवाल उदयगिरी से समाजसेवी रोहित सरीन कमल ओबरॉय भाजपा नेत्री पूजा मेहरा राजेंद्र गोयल रवि सहित क्षेत्र अन्य निवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment