धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 20 भोपुरा के प्राथमिक विद्यालय के सोन्द्रयकरण कार्य का क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की । पार्षद ने बताया मैं बड़ा सोभाग्यशाली हूँ कि जिस स्कूल से मैंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी उसी स्कूल में विकास कार्य करने का सोभाग्य मिला ।विद्यालय की बिल्डिंग की हालत बहुत ख़राब थी छत से बरसात के दिन में पानी बहता था फ़र्श टूट गया था ऐसी गम्भीर परिस्थिति को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के द्वारा ये कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत सत्ताईस लाख रूपैया से स्कूल को सुंदर बनाया जाएगा जिसमें छतों की मरम्मत फ़्लोर टाइल्स वाल टाइल्स इंटरकालिग टाइल्स पेंटिंग का कार्य किया जाएगा ।550 बच्चे इस स्कूल में पढ़ते है पहली बार बच्चों को बेंच पर बैठने का सोभाग्य हमारी योगी सरकार में मिला है । डॉक्टर कमल ,जय कसाना ,नरेश चंदेला ,नीरज अधाना ,ईश्वर कसाना हरिप्रसाद जाटव ,राजकुमार ,विरेंदर अंजु ,हसीन ,डॉक्टर आकांक्षा आदि उपस्तिथि रही ।
Comments
Post a Comment