रोशन रतूड़ी ने कृषि मंत्री का जताया आभार



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   

नरेन्द्रनगर। भारतीय राजनीति के गौरव व भारत को विश्व पटल पर नई पहिचान दिलाने वाले यस्विशी प्रधान मंत्री अटल जी की जयंती के  अवसर पर ढालवाला मुनिकीरेती में आयोजित कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस ऐतिहासिक दिन पर ढालवाला मुनी की रेती के लिये विकास की अनेकों सौगात दी हैं। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए ढालवाला मुनिकीरेती पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं।

 रतूड़ी ने पालिका क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से कृषि मंत्री का आभार जताया है।

   पालिका अध्यक्ष ने बताया कि  कृषि मंत्री ने 1.4 84 करोड़ की धनराशि,ऊपर वाला ढालवाला में बंध के निर्माण का शिलान्यास कर स्वीकृती प्रदान की है,ताकि 14 बीघा कुसुम भारती स्कूल से राजीवग्राम होते हुए ऊपर ढालवाला से एसबीआई बैंक ढालवाला तक एक रिंग रोड का निर्माण किया जा सके।

 पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा इससे हमारे इस क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ खास व नया आकर्षक लुक दिखाई देगा,च्यूंकि तीर्थनगरी ऋषिकेश-स्वर्गाश्रम व गीता भवन जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों,जहां वर्ष भर में हजारों की संख्या में पर्यटक व धार्मिक लोगों का तांता लगा रहता है,निश्चित ही ढालवाला व मुनी की रेती एक आकर्षक कलेवर के नये रूप में निखर कर सभी को आकर्षित करेगा।



ऊपरी क्षेत्र में जंगल होने के फलस्वरूप रिंगरोड निर्माण से  जंगली हाथियों व बाढ़ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात हो सकेंगेे।

   पालिका अध्यक्ष रतूड़ी ने बताया कि मुनिकीरेती खारास्रोत्र में 3.59 करोड़ रुपये के बंध का निर्माण का शिलान्यास किया गया,इसके बन जाने से खारास्रोत्र की भव्ययता अति दर्शनीय होगी,इस बंधे पर 5 फीट ऊंची जालियों व लाइटों से इसको एक नया स्वरूप प्रदान होगा ।

3. 10 लाख रुपये के ढालवाला राजीवग्राम में राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभागार का उद्धघाटन किया गया।ये संम्भवतया समूचे प्रदेश में एक मात्र राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सभागार निर्मित हुआ है।

     बताया कि क़ृषि मंत्री के प्रयासोंसे 5 करोड़ के विकास योजनाओ का शासनादेश भी जल्द होने की बात भी कृषि मंत्री ने कही है।

 रतूड़ी ने कहा कि अटल जी की जयंती पर कृषि मंत्री ने क्षेत्र को विकास की सौगातें देकर अटल जी के सपनों को साकर करने का काम किया है।विकास के पर्याय बन चुके कृषी मंत्री उनियाल का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार।

Comments