पार्षद मनोज गोयल ने शेल्टर होम के सौंदर्यकरण का कार्य करवाया शुरू



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सर्दियों में ऐसे व्यक्ति जिनका अपना घर नहीं उन लोगों को रात गुजारने के लिए शेल्टर होम  की बहुत आवश्यकता है। वार्ड 72  कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी स्थित शेल्टर होम  पर रंगाई पुताई और  सौंदर्य करण का कार्य शुरू करवाया गया इस अवसर पर जूनियर अभियंता गणेशी लाल महानगर कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कटिहार उपस्थित रहे।

Comments