स्वीप कार्यक्रम के तहत गीत/ कविता प्रतियोगिता हुई संपन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 'स्वीप' के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में आज एम.एम.एच. कॉलेज गाज़ियाबाद में 'मतदान' शीर्षक पर गीत/ कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 20 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक लिखित प्रति सहित अपनी रचना प्रस्तुत की। स्वीप टीम की संयोजिका डॉ. दीप्ति रानी ने विजेताओं को बधाई दी। टीम के सदस्य डॉ. गौतम बैनर्जी एवं आरती सिंह ने प्रतियोगिता आयोजित करने में भूमिका निभाई। आज भूपेंद्र सिंह ने प्रथम, नकुल जादौन ने द्वितीय एवं अमानी मलिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वीप का मुख्य उद्देश्य नये मतदाताओं को पंजीकृत करने के साथ साथ मतदान देने की अनिवार्यता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जानकारी के आभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उद्देश्य नहीं समझ पा रहा है। मतदाता को यह जानकारी आवश्यक है कि हमारे मत से ही देश और राज्य के साथ साथ गाँव की सरकार बनती है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ माना जाता है लेकिन अपने मत की ताकत को नहीं जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नही कर पा रहे हैं। जरूरी जागरूकता से आने वाले समय में मतदाता निर्भीक होकर बिना लालच से मत प्रयोग करें।


Comments