धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के तेजपाल सिंह राणा (निगम पार्षद)साहिबाबाद विधान सभा -55 ने डी ब्लॉक में 150 मीटर लम्बाई वाले कच्चे रास्ते पर नाली व इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जिसकी लागत 13 लाख रही गली में उद्घाटन होते ही गली के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर दानिश, प्रोफेसर निज़ाम,नीरज, मोनू, अनुराग, हर्ष, युगांकर भारत,शिवम, दीपक, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment