देव भूमि सेना पूरे भारतवर्ष की सेना: राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा

धूमधाम से मनाया गया देवभूमि सेना के संस्थापक मिन्टू चौहान का जन्म दिन, सुबोध उनियाल ने दी बधाई




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

देहरादून। देवभूमि सेना के संस्थापक मिन्टू चौहान का जन्मोदिवस धूमधाम से मनाया गया। ​मिन्टू चौहान के जन्मदिन पर उन्हें राजनैतिक सहित अन्य गणमान्य लोगों से ढेरों शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व लम्बी उम्र की कामना की। उत्तराखण्ड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हे जन्मदिन की शुभकामना देते हुए शुभाशीष दिया। इस अवसर पर देवभूमि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा ने उन्हें बुके भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा ने कहा कि मिन्टू चौहान द्वारा बनाई गयी देवभूमि सेना को बहुत जल्द ही पूरे देश में ही नहीं अपितू पूरे विश्व में फैलायेगे। श्री कैंतुरा ने कहा कि यह देवभूमि सेना जनसेवा, जीवसेवा और प्रकृति सेवा के लिए बनाई गयी है। जहां भी किसी भी असहाय, निर्बल या मजबूर को हमारी जरूरत होगी हम उनकी सेवा एवं मदद के लिए सदैव तैयार रहेंगे। यह देव भूमि सेना पूरे भारतवर्ष की सेना है। जिस किसी को भी हमसे जुड़ना हो या हमारी जरूरत हो तो हमसे सम्पर्क कर सकते है।



मिन्टू चौहान को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सचिव संदीप कैन्तुरा उर्फ सैंडी, महामंत्री चेतन कैन्तुरा, उपाध्यक्ष रणवीर चौहान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।




Comments