समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। कौशांबी में जयपुरिया एनक्लेव निवासियों ने ईडीएम मॉल द्वारा हर रोज रोड पर पानी गिरने के खिलाफ गेट पर धरना दिया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने और रोड काटने पर एडीएम माल का चालान कटवाया और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की चेतावनी दी ईडीएम माल के पानी के वजह से नगर निगम द्वारा बनाई रोड भी कट गई है कई बार बोला गया है मगर एडीएम माल के मालिक सुनने को तैयार नहीं है आज जयपुरिया के लिए निवासियों द्वारा ईडीएम मॉल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जयपुरिया के अध्यक्ष एस पी सिंह महासचिव सोवारानी बरनवाल समाजसेवी एचएसआर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार मंजू बिलोनिया एच पी श्रीवास्तव राजीव मेहरा महेंद्र बाबूलाल जितेंद्र सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment