देवभूमि सेना के संस्थापक रघुवीर सिंह चौहान के नेतृत्व शहीदों को दी श्रद्धांजलि


समीक्षा न्यूज—धनसिंह

देहरादून। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित 13 जवानों के निधन पर खदरी श्यामपुर वासियों ने राजकीय इंटर कालेज खदरी से मन्नत एसोशिएट खदरी तक देवभूमि सेना के संस्थापक रघुवीर सिंह चौहान 'मिन्टू' के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च के बाद सभी ग्रामीण मन्नत एसोशिएट खदरी में एकत्र हुए और वहां पर सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की सभी ने दो मिनट का मौन रखा। 



इस मौके पर रघुवीर सिंह चौहान मिंटू सहित श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयपाल रावत, समाज सेवी शांति प्रसाद थपलियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान महावीर उपाध्याय रणवीर सिंह जेठूड़ी शैलेंद्र सिंह देवेंद्र रयाल रणवीर सिंह चौहान संदीप कैंतूरा आशीष कैंतुरा जयप्रकाश गैरोला रामचंद्र रतूड़ी कमला नेगी विवेक चौहान कृष्ण चौहान गब्बर सिंह नेगी भजगोविंद व्यास प्यार सिंह पुंडीर सुरेश रतूड़ी आदि मौजूद थे।


Comments