धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 64 गार्ड़न के अंतर्गत आने वाले सिकंदरपुर गाँव में में एक ऐसे रास्ते का पार्षद तेजपाल राणा ने उद्घाटन किया। जिसकी हालत बहुत गम्भीर है। इस रास्ते को बनाने का वायदा मैंने अपने चुनाव से पूर्व भौपुरा मंडल उपाध्यक्ष इंद्रजीतपाल से किया था। इस रास्ते के उद्घाटन हो जाने से मुझे तो आत्मसन्तुष्टि मिली ही साथ साथ इस रास्ते के बन जाने से यहाँ खाली पड़े प्लाटों में नए मकानों के बनाये जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस रास्ते की लंबाई लगभग 90 मीटर एवं लागत 6 लाख है। इस मौके पर इंद्रजीतपाल, राजपाल, महेन्द्र पाल, ब्रजपाल शर्मा, जयपाल शर्मा, जयपाल शर्मा, रिछपाल शर्मा, संजीव पँवार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment