बिल्कुल सटीक स्लोगन है मित्रता पुलिस यानि उत्तराखण्ड पुलिस: आशीष कैंतुरा
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
रायवाला (देहरादून)। उत्तराखण्ड राज्य की पुलिस जो कि मित्रता पुलिस के स्लोगन से जानी जाती है जिसका पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों ने कई बार उदाहरण एवं मिशाले पेश की है। उसी के अन्तरगत देहरादून के थाना रायवाला पुलिस द्वारा शिव भण्डारे का आयोजन किया गया। जो कि एसएचओ भुवन चंद पुजारी के नेतृत्व में किया गया।
भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भण्डारे का आनन्द लिया। भण्डारे में मुख्य रूप से सीओ डीसी डोंडियाल, ऋषिकेश ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह, देवभूमि सेना से संस्थापक मिंटू चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा, सचिव संदीप कैन्तुरा, छिदर वाला प्रधान नरेंद्र नेगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर देवभूमि सेना के संस्थापक मिंटू चौहान व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा के नेतृत्व में सेना द्वारा भण्डारे में 21 दर्जन केले भेंट किये गये। देवभूमि सेना के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया साथ ही एसएचओ भुवन चंद पुजारी के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हे सम्मानित किया।
देवभूमि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा ने कहा कि हमारी उत्तराखण्ड पुलिस का जो स्लोगन है —मित्रता पुलिस— उसी तर्ज पर वह कार्य भी करती है। हमें उत्तराखण्ड पुलिस पर गर्व है।
भण्डारे का कुशल संचालन करने में एसआई जेपी उनियाल का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर सभी पुलिस कर्मियों सहित अन्य सहयोगियों का भरपूर सहयोग रहा। भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों को ढेरों शुभकामनाऐं एवं बधाई दी।
Comments
Post a Comment