अंशु ठाकुर महानगर अध्यक्ष सपा छात्र सभा के नेर्तत्व में एमएमएच कॉलेज पर चलाया छात्र संवाद कार्यक्रम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजवादी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर के नेर्तत्व में ग़ाज़ियाबाद के एमएमएच कॉलेज पर छात्र संवाद का कार्यक्रम चलाया गया इस दौरान अंशु ठाकुर ने छात्रों से बताया कि पिछली सरकार में समाजवादी पार्टी द्वारा छात्रों के हितों में किए गए कामों को बताया जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप ,साइकिल, कन्या विद्या धन, छात्र वृति जैसे सुविधा दी गई उन सभी चीजों को बताया और अगर सपा सरकार बनते ही युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए सपा सरकार लगातार काम करेगी इस दौरान अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर शेखर कुमार जो पहले एनएसयूसीआई  में ग़ाज़ियाबाद महानगर के उपाध्यक्ष रहे हैं उन्हें अंशु ठाकुर ने समाजवादी छात्र सभा महानगर मे उपाध्यक्ष बनाया गया इस दौरान शेखर कुमार ने संकल्प लिया कि समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे इस दौरान, सन्नी पंचाल, गुड्डू यादव, आशीर्वाद चौधरी, गौरव शाक्य, इस्तकार अली आदि युवा उपस्थित रहें

Comments