धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। निर्भीक और जाने-माने पत्रकार विनोद दुवा की लम्बी बीमारी के बाद निधन पत्रकारिता जगत ही नहीं सार्वजानिक जीवन में ईमानदारी से काम करने वालों के किए अपूर्णीय क्षति है, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद ने ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में उनकी स्मृति में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया, 2 मिनट का मौन रख उन्हें स्मरण करते हुए, परिवार, समाज को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति सर्वशक्तिमान सत्ता प्रदान करें प्रार्थना की गयी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने श्रद्धेय विनोद दुवा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे खम्भे को मजबूत बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे निर्भीकता पूर्वक देश, समाज में व्याप्त कमियों को उजागर करते थे वे जनता के सवालों को उठाते हुए उसके समाधान के लिए भी प्रयत्न करते रहे, अल्पकाल में वह असार संसार को छोड़कर चले गये, वह देश, समाज, पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति है, सच्चाई और निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए उन्हें सरकार का कोपभाजन भी बनना पड़ा लेकिन उन्होंने संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे, आज बहुत ही पीड़ा है, नैतिक मूल्यों के ध्वजवाहक विनोद दुवा हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके द्वारा किए गये कार्य व्यक्ति, समाज का मार्ग दर्शन करते रहेंगें।
पुष्प अर्पित करने वालों में प्रमुख रहे वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरदार अवतार सिंह काले, राम दुलार यादव, संजू शर्मा, बिन्दू राय, दयाल शर्मा, अनीता सिंह, धर्मवती, राधारानी, उषा, रूपा, लक्ष्मी यादव, हरिशंकर यादव, शिवानन्द चौबे, चांदनी, हरिकृष्ण, पूनम, बबीता, राधिका, विजय भाटी, प्रेम चन्द पटेल, पप्पू सिंह आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment