समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। वार्ड 72 कौशांबी वैशाली के पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 वैशाली प्लॉट एरिया में सड़क सौंदर्य करण का कार्य करवाया गया का जिसका शुभारंभ समाजसेवी केएल शर्मा एवं श्रीमती संतोष रस्तोगी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया पार्षद द्वारा सीनियर सिटीजन का माला पहनाकर स्वागत किया गया सड़क पर थर्मोप्लास्ट तथा कैट आई कार्य किया जाएगा ताकि रात में भी चलने में किसी को असुविधा ना हो और दुर्घटना से भी बचाव हो सके इस अवसर पर महानगर कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष कटिहार दिनेश शर्मा नरेंद्र वर्मा श्याम सुंदर सिंह सत्येंद्र मिश्रा सरदार जगतार सिंह एस एल मिश्रा बिजी सिंह नरेंद्र चौहान भूपेंदर कैलाश चंद गोयल पहलाद सिंह शिव शंकर उपाध्याय डॉ अशोक आर्य सचिन हितेश आर्य मुकेश सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment