पार्षद आनन्द गुप्ता ने किया द न्यू शाप का शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पार्षद आनंद गुप्ता जी ने अपने वार्ड 86 स्थित बीकानेर के बराबर में द न्यू शाप एनीथिंग.एनीटायम.एनीवेयर का मुख्य अथिति के रूप में फ़ीता काटकर शुभारम्भ किया. 

जिसकी सेवा ग्राहक के लिए 24 घंटे सातों दिन रहेगी. पूरे मोहन नगर ज़ोन में यह पहली ऐसी शाप है जो दिन रात खुलेगी व खाने का सभी सामान इत्यादि मिलेगा जिससे वार्ड वासियो में ख़ुशी की लहर है।




Comments