धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लयूए के विभिन्न पदों के लिए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है। नामांकन तिथि तक 14 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से चार लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिसके बाद बचे कुल 10 लोगों को विभिन्न पदों पर चुन लिया गया। आरडब्लयूए के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मनवीर चौधरी सहित बाकि पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने शपथ ग्रहण करवाई।
बता दें कि गुलमोहर आरडब्लयूए का कार्यकाल सम्पन्न होने पर विगत दिनों कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। जिसके बाद सोसायटी में आरडब्लयूए के चुनाव की तैयारी चल रही थी। चुनावी प्रक्रिया के लिए चार चुनाव अधिकारी राजीव अग्रवाल, रेखा विजय, राजीव चतुर्वेदी व एसएल शर्मा नियुक्त किये गए थे जिनकी निगरानी में चुनाव सम्पन्न होना था। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन तिथि तक 14 आवेदन प्राप्त हुए थे। उसके बाद नामांकन वापसी की तिथि पर चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। कुल 10 पदों के लिए होने वाले चुनाव में 10 ही प्रत्याशी रह जाने पर चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया। जिसके बाद मनवीर चौधरी अध्यक्ष, जीसी गर्ग उपाध्यक्ष, विनम्र जैन सचिव, अमित सिंघल सह सचिव, ए. के. जैन कोषाध्यक्ष व सुनीता भाटिया सह कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही बी दयाल अग्रवाल, एमएन भार्गव, परमजीत व सुरेन्द्र राजपूत को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि सोसायटी के लोगों के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। सोसायटी का कोई भी व्यक्ति कभी भी उनसे मदद ले सकता है। सोसायटी को और बेहतर बनाने के लिए भी सबके साथ मिलकर प्रयास करते रहेंगे। सचिव विनम्र जैन ने कहा कि पूरी सोसायटी उनके परिवार की तरह है और अपने इस परिवार का ध्यान रखना उनका कर्तव्य है जिसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव बंसल को आरडब्लयूए का मीडिया प्रभारी नामित किया गया है। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
Comments
Post a Comment