पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया विकास कार्य का शुभारम्भ




धनसिंह समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र वार्ड 20 भोपुरा गाँव के लाल गेट वाले मैन रोड का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर विकास कार्य की शुरुआत की । पार्षद विनोद कसाना ने बताया की भोपुरा गाँव ये मैन रास्ता है जिसकी हालत बहुत ख़राब थी जल भराव होता था यह रास्ता पंद्रह वर्ष के बाद बन रहा है आरसीसी के नालियाँ ओर डेन्स वाला रोड बनेगा जिसकी लागत एक करोड़ तेरह लाख है जिसकी लम्बाई क़रीब पाँच सो मीटर है । सम्मानित ग्राम वासियों में ख़ुशी का माहौल है सभी ने पार्षद को आशीर्वाद देते हुए आभार व्यक्त किया । भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में लगातार विकास की गंगा बह रही है हम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आभार करते है । सूबेदार भीम सिंह ,महीपाल सिंह ,चंदर सिंह कसाना ,डब्बी पहलवान ,अशोक मंडार ,सुभाष कसाना ,बृहमपाल चंदेला ,अजीत दरोग़ा ,महीपाल कसाना ,विनोद डॉक्टर कमल ,विजय रावत ,पप्पू मुखिया ,प्रवेश कसाना ,गजराज कसाना ,करनसिंह ,जयपाल जाटव करमचंद जाटव, देविराम ,विरेंदर कसाना ,टीटू कसाना ,नीटू कसाना अभिषेक ,हर्ष चौधरी ,अंकित ,जय कसाना ,नीरज अधाना, किशन कोहली चतरु ,नरेश चौधरी ,रवि कसाना मनोज कसाना ,निमेश चंदेला ,नरेश चंदेला ,सुनील कसाना ,अशोक दरोग़ा ठेकेदार जयवीर मावी ,बबली कसाना आदि उपस्थिति रही।

Comments