बच्चों को स्वेटर, जुराब व कापी वितरित




समीक्षा न्यूज—संवाददाता

गाजियाबाद। संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर स्थित"ममता की छांव सेवा ट्रस्ट" द्वारा संचालित बाल शिक्षण संस्था "इन्दू शिशु विद्या सदन" के बच्चों को सी डी गुप्ता के सुपुत्र ललित गुप्ता व उनकी पत्नी आभा गुप्ता ने स्वेटर, डॉ एम एल त्रिपाठी ने जुराब व मेघ राज अरोड़ा ने कापी वितरित की। विदित हो कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए संचालित इस स्कूल में बच्चों के सहायतार्थ मौसम के अनुसार ड्रेस व कापी किताबों का वितरण  ट्रस्ट से जुड़े समाज सेवियों द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर राज कुमार आर्य,बी डी सागर, सुशीला सागर, स्वरूप नारायण,एस के नंदा  व स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा ने वितरण में सहयोग दिया।

Comments