सिकन्दरपुर गाँव में तेजपाल सिंह राणा ने किया गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन



समीक्षा न्यूज संवाददाता 

गाजियाबाद। वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत सिकन्दरपुर गाँव में तेजपाल सिंह राणा( निगम पार्षद) ने 2 कच्ची  गलियां ( बीरपाल और रणवीर रावत व ओमपाल ) वाली गलियों में नाली व इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया। गाँव में बाकी बचे रास्तों का निर्माण कार्य की भी होगी जल्द शुरुआत। इस मौके पर चौधरी वीरपाल, ओमपाल, नागेंद्र, अमित डागर, अभिषेक डागर, मनीष डागर, आशू डागर आदि मौजूद रहे।

Comments