वर्तमान भाजपा सरकार ने देश को आर्थिक रूप से अँधेरी सुरंग में ढकेल दिया: वीरेन्द्र यादव/रामदुलार यादव
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्रीराम बैंक्वेट हाल शनि बाजार 33 फुटा रोड खोड़ा के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों तथा श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में किये गये विकास कार्यों तथा भारतीय जनता पार्टी की जन-विरोधी झूठ और प्रपंच की सरकार का पर्दाफाश करने के लिए जन-सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रफीक मलिक, मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव एडवोकेट रहे, संचालन विनोद यादव, आयोजन नगराध्यक्ष राहुल यादव ने किया। कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं और खोड़ा के गणमान्य निवासियों को गुलाब का फूल भेंटकर भाइयों, बहनों, पत्रकार बन्धुओं का सम्मान जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट समाजवादी पार्टी ने किया। कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव, श्रवण बघेल, मुस्तकीम सैफी, सचिन चौहान, इमरान, अमित यादव, मनोज शाक्य, रवीन्द्र पाल बघेल, डा0 हरेराम यादव ने भी सम्बोधित किया। विशाल जन-सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति की दिशा बदली हुई है, लोक सभा, विधान सभाओं में कुछ चुने हुए जनप्रतिनिधियों में दागदार लोगों की जिन पर अपराधिक मुकदमें है, संख्या भयावह रूप ले रही है, उनसे देश, समाज, व्यक्ति के कल्याण की कल्पना करना सूर्य को दिया दिखाने के समान है, हाल ही में लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ा उन्हें मौत के मुँह में असमय धकेलना जघन्य अपराध है। सांसद पुत्र तथा मंत्री महोदय पर अनेकों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें सामान्य जन का दर्द, बेबसी साधारण लगती है, भाजपा की केन्द्र सरकार न उन्हें बर्खास्त करती, न वह नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे रहे है, क्या इनसे न्याय की उम्मीद की जा सकती है, राजनीति लोकतन्त्र में महिलाओं और पुरुषों के सर्वांगीण विकास के लिए आयी थी, कि हर व्यक्ति स्वाभिमान, सम्मानपूर्वक, गरिमामय जीवन जी सके, सबको न्याय मिले, भाईचारा बढे, विषमता का नाश हो, समतामूलक समाज बने, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और बीर बलिदानियों ने जो सपना देखा था उसके अनुरूप हम देश को नहीं बना पाये, झूठ और लूट की सरकार में सामंतवादियों, माफियाओं का डंका बज रहा है, महिलाओं, दलित महिलाओं का दिन दहाड़े बलात्कार की घटनाएँ इनके मुंह पर बदनुमा दाग है, मंहगाई, बेरोजगारी, बेकारी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है, कीमतें सरकार की पकड़ से बाहर हो गयी हैं, किसान, छात्र, नवजवान, छोटा व्यापारी, छोटा उद्योग मालिक, रेहड़ी, पटरी, खोमचे वाले सभी की आमदनी न के बराबर हो गयी है, इस सरकार में कुछ कार्पोरेट घराने ही फल-फूल रहे है। उनका लाखों करोड़ का कर्ज सरकार माफ़ कर देती है, लेकिन छोटे कारोबारियों को 15000/= की मदद भी नहीं करती।
वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के नाम पर अभी-अभी जनता ने शून्य नम्बर से उत्तर प्रदेश की सरकार को सम्मानित किया है, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश पूरे देश में एक नम्बर पर रहा चाहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हो, लखनऊ मेट्रो, दिलशाद गार्डन मेट्रो, प्रदेश में 7 मेडिकल कालेज, एलिवेटेड रोड, गाजियाबाद में सिटी फारेस्ट, हिन्डन नदी पर 4 पुल, छात्र-छात्राओं में 18 लाख लैपटॉप वितरण, 55 लाख को पेंशन, महिला हेल्प लाइन लेकिन भाजपा सरकार में हिन्डन नदी का टूटा ऐतिहासिक पुल 5 साल में इनसे नहीं बन पाया, वर्तमान भाजपा की केन्द्र सरकर ने देश को आर्थिक रूप से अँधेरी सुरंग में ढकेल दिया, नोटबन्दी इनकी सबसे बड़ी विफलता रही, रही-सही कसर जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी, बेतहाशा महंगाई बढ़ गयी, आवश्यक वस्तुएं खाद्यान्न, तेल, पेट्रोल, डीजल, रसोईं गैस जनता की पकड़ से बाहर हो गयी है, अब समय आ गया है, इन्हें 2022 में उ०प्र0 से खदेड़ दो, 2024 में तो इनके उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बचेगी, इन्होने अन्नदाता किसान के साथ अन्याय कर 743 किसानों का बलिदान लिया है, वह भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगा। वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनते ही खोड़ा को गंगाजल हम दिलवाने का काम करेंगें। सपा सरकर ने खोड़ा को नगर पालिका दिया था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: रफीक मलिक, मुस्तकीम सैफी, सचिन चौहान, दूधनाथ चौधरी, सत्य प्रकाश, डब्बू चौधरी, इन्द्र जीत गुप्ता, श्रवण बघेल, डी0पी0 चौधरी, ठाकुर बी0के0 सिंह, इमरान, इस्तियाक, चौ0 यासीन मुखिया, अहमद, जितेन्द्र शर्मा, कमलेश चौधरी, संजू शर्मा, सीमा यादव, रामपाल, विवेक यादव, देवराज यादव, इंदिरावती, शान्ति सक्सेना, राजेश यादव, भूषण यादव, अबरार चौधरी, रंधीर वैसला, प्रेम यादव, रघुवीर यादव, बाबा खान, राहुल यादव, शनि चौहान, अमित यादव, संजय पटेल, के0पी0 सिंह, अविनाश यादव, वकील अहमद, लक्ष्मी यादव, रोशन मलिक, विनोद यादव, विमल यादव, मोहित शर्मा, शंकर यादव, सुरेन्द्र यादव, राधेश्याम, हरेन्द्र यादव, सोनू शर्मा, शिवा पण्डित, गौरव वर्मा, सिराजुद्दीन, आरिफ, दिनेश दुबे, मनोज शाक्य, रविन्द्र पाल बघेल, राम आसरे यादव, राज यादव, रंजीत शर्मा, मनीष शर्मा, शौकीन, कैलाश यादव, राज बहादुर यादव, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, शिवानन्द चौबे, उपेन्द्र गुप्ता, विक्की ठाकुर, उपेन्द्र यादव इंजी0 धीरेन्द्र यादव आदि।
Comments
Post a Comment