समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद द्वारा सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर पसोंडा विधान सभा क्षेत्र साहिबाबाद के प्रांगण में समाज के कमजोर वर्गों, जरूरतमंद, विधवाओं और मन्दिर के सेवादारों को भीषण सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया गया, सन्त सहदेव महराज ने कार्यक्रम का आयोजन किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे| संजू शर्मा, बिन्दू राय, अनीता सिंह, रेनूपुरी, फौजुद्दीन, माजिद ठाकरान ने कम्बल वितरण में सहयोग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कार्यक्रम में शामिल सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में लगा हुआ है, आज जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण कर इन्होने समाजवादी विचार को बल दिया है, हमारी संस्था समय-समय पर लोगों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तकों का वितरण करती है, कोरोना वैश्विक महामारी में भी हमारी संस्था ने 7000 से अधिक लोगों में खाद्यान्न वितरण, 3000 से अधिक आयुष कवच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए, बच्चों के लिए फल, दूध, बिस्कुट के साथ 20 हजार से अधिक मास्क वितरित किया, आज भी कोरोना का संकट बढ़ रहा है, ओमीक्रोन के मरीज बढ़ते जा रहे है, हमें बचाव करना है, उचित दूरी और मास्क पहनना है, कार्यक्रम को सम्बोधित करते लोगों को आगाह किया गया कि आज देश, समाज में नफ़रत, असहिष्णुता, असहयोग की भावना बढती जा रही है, विभाजनकारी दम्भी ताकतें व्यक्ति, समाज, देश में जहर घोलने का कार्य कर रहीं हैं, हमें नववर्ष के अवसर पर सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग बढ़ाने का कार्य कर, समता, सम्पन्नता, न्याय और बंधुता, स्वतंत्रता तथा स्वाभिमान गरिमामय जीवन के लिए अतिआवश्यक है, आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन-जन में निष्ठावान और ईमानदार लोगों को ताकत प्रदान करनी चाहिए, आज कई जगहों पर कम्बल वितरित किया गया। सन्त सहदेव महराज ने शामिल सभी का आभार व्यक्त कर आशीर्वाद दिया।
Comments
Post a Comment