समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। वेलकम पैलेस ईदगाह रोड पसोंडा के प्रांगण में “कम्बल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आयोजित किया, यह कार्यक्रम वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे, चौधरी फौजुद्दीन, यासीन मुखिया, मोहसिन राना, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने विचार व्यक्त किया, माजिद ठाकरान, इलियास प्रधान, रेनूपुरी, राकेश गोस्वामी ने कम्बल वितरित करने में सहयोग किया। जरूरतमंद लोगों में 63 कम्बल बांटे गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाज के कमजोर वर्गों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण किया गया, हमारा उद्देश्य है कि उपेक्षित और वंचित वर्ग को भीषण सर्दी में गर्म कपड़ा अवश्य दिया जाय, हम उत्तर प्रदेश सरकार, शासन, प्रशासन से भी मांग करते हुए आशा करते है कि भयावह ठण्ड को ध्यान में रखते हुए गरीबों, समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े निराश्रित लोगों, सडकों, पुलों और मेट्रो स्टेशनों के नीचे रहने वालों को भी गर्म कपडे और कम्बल वितरित किया जाय। नगर-निगम गाजियाबाद से भी हमारा अनुरोध है कि नगर क्षेत्र में चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। समाजवादी पार्टी कमजोर वर्गों में लगातार कम्बल वितरण करती रहेगी। पहले भी सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर में जरूरतमंद भाइयों, बहनों को कम्बल वितरित किया जा चुका है। कम्बल प्राप्त करने वालों में सभी वर्ग के जरुरतमंद शामिल रहे| सुमन वाल्मीकि, अमरुनिशा, खुर्शीदा, सोनी, हसीना, नफीसा, मुन्नी देवी, जरिफा, आसरिन, मीना देवी, जमालुद्दीन, शबनम, दादा भाई, अलका, नूरजहाँ, रहीसा, हिना, नाजरिन, खुसरा, मदीना, हासम आदि 63 लोगों ने कम्बल प्राप्त किया।
Comments
Post a Comment