देवभूमि सेना की टीम ने विधायक मदन कौशिक को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ​का जन्म दिन उनके आवास सहित अनेक स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। उन्हें बधाई देने वालों एवं उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में देवभूमि सेना के संस्थापक मिंटू चौहान व देव भूमि सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा के नेतृत्व में देवभूमि सेना की टीम ने विधायक मदन कौशिक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हे जन्म दिन की शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर देवभूमि सेना के सचिव संदीप कैंतूरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments