विकास कराने में उनियाल का कोई शानी नहीं-अर्जुन

वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 



सुबोध उनियाल ने पट्टी दोगी में 20 करोड़ 62 लाख की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

नरेन्द्रनगर। विकास का पर्याय माने जाने वाले क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पट्टी के केंद्रीय स्थल पाव की देवी में आयोजित विकास गोष्ठी में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

  उक्त संबंध में प्रेस को जारी एक बयान में गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दंवाण ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनायें पूर्ण हुई हैं।इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करती है। दवाण ने कहा कि श्री उनियाल के वेगवान नेतृत्व में क्षेत्र की  शिक्षा,पेयजल,विद्युत,यातायात के क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है।

  प्रेस को जारी बयान में अर्जुन सिंह दंवाण ने कहा है पट्टी दोगी की पाव की देवी कालेज प्रांगण में क्षेत्र की ओर से आयोजित विकास गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री उनियाल ने क्षेत्र में 20 करोड़ 62 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

   दंवाण ने बताया कि इस मौके पर श्री उनियाल ने गूलर में 33 केवी विद्युत उप केंद्र/ बिजली घर,पाव की देवी में निर्मित किसान भवन के साथ माथिसेरा में निर्मित सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण किया।

   जबकि विभिन्न सड़कों में:- घेराधार-भैड़ापतला-बग्वासेरा,बांसकाटल-हिंडोला;,हिंडोला-मुंडाला-से भरवाणी तक मोटर मार्ग निर्माण,बुगाला से गाड नामें तोंक तक सम्पर्क मार्ग,मिंडाथ-पलेसेरा किसान संम्पर्क मार्ग,कुथ्या में संम्पर्क मार्ग निर्माण, पाव की देवी डिग्री कालेज,बल्दियाखान-बिलोगी-भिंगणी-क्यार्खी-जमणी संम्पर्क मार्ग,पाव की देवी से पजैगांव किसान संम्पर्क मार्ग,कौड़ियाला-बडीर किसान संम्पर्क मार्ग सहित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं के अलावा मंडी समिति की ओर से 12 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मंत्री के हाथों किया गया।

  दंवाण ने बताया कि इस मौके पर कृषि मंत्री द्वारा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्रामीणों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी,मुनीकीरेती-ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ऋषिकेश कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, नरेंद्रनगर कृषि मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,हुक्म सिंह भंडारी,गंगा राफ्टिंग लोटेसन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुणानंद शर्मा,नरेंद्रनगर भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री रमेश सिंह पुंडीर, रघुवीर चौहान उर्फ मिन्टू संस्थापक देव भूमि सेना के अलावा राधाकृष्ण रयाल, गजेन्द्र सिंह राणा,यदुवीर सिंह चौहान, मनीष डिमरी आदि मौजूद थे।

  कार्यक्रम का संचालन दिनेश भट्ट ने किया।

Comments