वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में “विशाल मोटर साईकिल रैली” आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में खोड़ा नगर, साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में “जन-जन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उ0प्र0 में मुख्यमंत्रित्व काल में किये गये विकास कार्यों को बताने के लिए विशाल मोटर साईकिल रैली” का आयोजन किया गया, पूरे खोड़ा में 4 घन्टे, 25 किमी0 से अधिक सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल चलाई और समाजवादी सन्देश दिया। राहुल यादव नगराध्यक्ष, संजय पटेल महासचिव, हाजी रफीक मलिक, रवीन्द्र पाल बघेल ने आयोजन किया, रामपाल यादव, शंकर यादव ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

रैली से पूर्व छात्रों, नवजवानों तथा नगर के गणमान्य जनों को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि खोड़ा की जनता भाजपा राज्य में स्वच्छ पानी के संकट से ग्रस्त, गन्दगी के अम्बार में जीने के लिए मजबूर है, शिक्षा और अस्पताल की कोई व्यवस्था 5 साल में इन्होने नहीं किया, केवल विकास विज्ञापन में हो रहा है, सरकारी धन का झूठ, भ्रम फ़ैलाने में दुरपयोग किया जा रहा है। फिर एक बार उ0प्र0 की जनता को धार्मिक पाखण्ड की अफीम खिलाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन अब उ0प्र0 की प्रबुद्ध जनता इनके ठग विद्या में फंसने वाली नहीं है, वह भाजपा के असली चेहरे को पहचान चुकी है, उ0प्र0 विधान सभा का चुनाव आम-जनता के लिए चुनौती है, लोकतंत्र पर खतरे के बादल मडरा रहे है, 2022 में एक मात्र आशा की किरण जनता के हाथ में है, हम सभी नवजवानों की जिम्मेदारी है कि भाजपा की झूठ, लूट की सरकार तथा समाज में नफ़रत फैला कर विभाजन करवाने के षड्यंत्र से जन-जन को आग्रह करना, सद्भाव और समरसता के लिए कार्य करना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना है, माननीय अखिलेश यादव ने खोड़ा को नगर पालिका, पुलिस स्टेशन, डाकघर तथा अन्य नागरिक सुविधाएँ प्रदान की तथा खोड़ा को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया, समाजवादी सरकार बनने पर हम ही यहाँ स्वच्छ जल, स्कूल, अस्पताल, सडकों का जाल बिछा गन्दगी से मुक्ति दिलाने का कार्य करेंगें। 

प्रमुख लोग रैली में शामिल रहे: राहुल यादव, संजय पटेल, हाजी रफीक मलिक, मुस्तकीम सैफी, रवीन्द्र पाल बघेल, सुरेश कश्यप, विनोद यादव सभासद, रोशन मलिक, राजेश यादव, विनोद यादव, धीरेन्द्र यादव, जगदम्बा, सतीश बघेल, चन्द्र पाल बघेल, रामपाल यादव, शंकर यादव, इमरान, के0पी0 सिंह, अमित यादव, शौक़ीन, गंगा राम, नरेन्द्र पाल, बाबा खान, राहुल पण्डित, लालचन्द, रोहित जाटव, संजेश पाल, बृजेश चौधरी, खुश्बू दास, गौरव पाल, जगदीप पाल, देवराज, रोहताश, कैलाश, जाहिद अली, सतेन्द्र प्रसाद, संजीव शर्मा, मोहित यादव, गौरव शर्मा, मुकेश जायसवाल, सत्यप्रकाश, विनोद बिहारी, डी0पी0 चौधरी, रंजीत सिंह चौहान, प्रेम यादव, भूम सिंह रावत, बृजेश शुक्ला, मोहन पाल, तरुण जाटव, अंकित जाटव, आशु वर्मा, पिंटू वर्मा, आसिफ, सुनीता, एच0आर0 यादव, अंशु ठाकुर, रविन्दर यादव, अवधेश यादव, सरदार अवतार सिंह काले, गुड्डू यादव, शिवानन्द चौबे, नागेन्द्र मौर्य, मुनीव राम यादव, आशीष यादव आदि।




Comments