धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। किसान चौक, प्लाट नं0 95 शिव शक्ति विहार जी0टी0 रोड लाजपत नगर साहिबाबाद खान ड्राईक्लीनर शॉप में “कंजल जल” दुनिया का सर्वोत्तम पानी, सभी प्रकार की बीमारियों में सहायक प्रतिष्ठान का फीता काट उद्घाटन शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया, यहाँ मशीन द्वारा पानी को स्वच्छ और गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाता है, क्षेत्रीय प्रबन्धक शशि मैडम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पानी बदलिए, जीवन बदलिए” यह पानी कैंसर, बी0पी0, माइग्रेन, एसिडिक, यूरिक एसिड, डाइबिटीज, अस्थमा, थाइराईड, दिल की बीमारी, गठिया, पाचन, मोटापा, किडनी, लीवर, घुटनों के दर्द, हड्डियों के दर्द, एग्जिमा, सोरायसिस, दांत दर्द, गैंगरिन, दाद, खाज, खुजली, माउथ क्लीनर, जख्म, चर्मरोग, सिर की जुएँ, बाल झड़ना, डैड्रफ में बहुत लाभदायक है, फल, सब्जियों, अनाज से पेस्टीसाइड निकालता है, उन्होंने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र में लगभग 100 मशीनें हम लगा चुके हैं, बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे है, हमारी संस्था नि:शुल्क पानी की जाँच भी करती है|
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि लाजपत नगर शिव शक्ति विहार में सर्वोत्तम कंजन जल के बनाने की मशीन द्वारा व्यवस्था कर कम्पनी जनता को स्वस्थ्य करने के लिए प्रयासरत है, हम कम्पनी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त करते है, मेरा मानना है कि जल ही जीवन है “जैसा पियोगे पानी, वैसे होगी बानी” निर्मल जल के उपयोग से हम तरह-तरह की बीमारियों से बच सकते है, हमारा सभी कार्यक्रम में शामिल भाइयों, बहनों से निवेदन है कि स्वच्छ जल का प्रयोग कर अपने तथा परिवार को बीमारियों से बचाते हुए लोगों को जल की गुणवत्ता के बारे में बताएं, जिससे प्रबंधकों का मनोबल बढे, मै सभी का धन्यवाद करता हूँ| साहिबाबाद का पानी खारा है, जनता के प्रयोग में लाने लायक नहीं है, सरकार भी गंगा जल की आपूर्ति नहीं कर पा रही है, इस जल के प्रयोग से जीवन आनंदमय होगा|
समारोह में शामिल रहे, रियाजुद्दीन, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, के0 वी0 प्रसाद, शशि मैडम, मिंटू, रेनूपुरी, राजा भईया, सुबोध गिरी, आकिल, रिजवान, मदन पटेल, मोहम्मद सलाम, सी0 पी0 सिंह, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मनोज मावी, दीपक, मनोज शर्मा, अनूप शर्मा, योगेश शर्मा, रजत भाई, सत्यम, राकेश गोस्वामी आदि लोग शामिल हुए, कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरित किया गया|
Comments
Post a Comment