फूड लाइसेंस कैंप का आयोजित, 100 से अधिक लाईसेंस बनायें



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं भाटिया मोड़ व्यापार मंडल द्वारा फूड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों के लाइसेंस बनाए गए तथा व्यापारियों को जागरूक किया गया इस मौके पर चीफ सीएफएसओ एनएन झा, एफएसओ धमे्रन्द्र सिंह, एफएसओ निधि वर्मा, एफएसओ विनिता सिंह, एफएसओ राकेश यादव, एफएसओ दिनेश कुमार सहित व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री संदीप बंसल मित्तल अनिल गुप्ता अरुण गुप्ता महेंद्र कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे इस मौके पर 100 से ऊपर व्यापारियों के लाइसेंस बनवाए।

Comments