समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और नगर निगम द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को सम्मानित किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष संजीव शर्मा जी माननीय महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के देश को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे कुड़ा निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है । आज महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग करने पर शालीमार गार्डन वार्ड 78 के निवासी सुधीर शर्मा श्रीमती वीना शर्मा गोवेश महेश सेठी पवन जी आदि को शाल पहनाकर और गमला देकर सम्मानित किया गया । नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी को भी सम्मानित किया गया ।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी द्वारा गीला और सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने के लिए प्रतिदिन निवासियों को जागृत किया जा रहा है । महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि दाेनाें में अंतर करना बेहद जरूरी है। अगर दाेनाें तरह के कूड़े काे एक साथ मिक्स कर दिया जाए ताे इस मिक्स कूड़े का निस्तारण ठीक से नहीं हाे पाता है । आज इस अवसर पर सोशल वेलफेर सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल भूषण लाल शिव शर्मा सुमन सती अनीता राणा मुनीश कसाना आशा निशा चौहान योगराज शर्मा विनोद माथुर महेश गुप्ता नेगी जी केशव सक्सैना जितेन्द्र कुमार प्रतीक माथुर आदि गणमान्य निवासी सम्मिलित हुए ।
Comments
Post a Comment