पार्षद अभिनव जैन ने कि जीडीए वीसी एवं सचिव से मुलाकात, पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए किया विचार विमर्श
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम वार्ड 99 वैभव खण्ड प्रथम के पार्षद अभिनव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जीडीए वीसी एवं सचिव से मुलाकात कर पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए, बड़े हुए पेड़ों के ट्रीमिंग कराने के लिए और वाकिंग ट्रेक को ठीक करवाने के लिए कहा . पेड़ों की टाइमिंग की मशीन ऋतु महेश्वरी के कार्यकाल में मेरे निवेदन पर खरीदी गई थी। ए बी सी डी डी ए एवं सचिव साहब को बताया कि यह मशीन हमेशा खराब पड़ी रहती है कभी हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट इसकी बैटरी खराब, कभी ड्राइवर की तनखा नहीं , कभी किसी और कारण पेड़ों की ट्रीमिंग का काम नहीं कराया जा रहा जिससे सड़क को की लाइटें पेड़ों में छुपने के कारण लूटमार की वारदात भी बढ़ती है।
जीटीए सचिव को आग्रह किया कि कुछ सड़कों का काम पेंडिंग है जिसमें टेंडर काम आने के कारण वह काम नहीं हो पाया। सचिव साहब ने एग्जाम जीडीए को आदेश दिया कि वह काम तुरंत कराने की कार्रवाई की जाए। जीडीए वीसी ने आश्वासन दिया कि यह काम जल्द होगा।
Comments
Post a Comment