गुलमोहर एन्क्लेव में लगा वैक्सीनेशन कैम्प



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में 12 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को वैक्सीन व 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ लगाई गई। सोसायटी के आरडब्ल्यूए कार्यालय में सुबह 10 बजे से लगाये गए कैम्प में डॉ आकांक्षा व डॉ भारत ने 82 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर आरडब्लयूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से समय समय पर सोसायटी में स्वस्थ्य कैम्प लगाए जाते रहते हैं। आज भी सोसायटी के सभी लोगों को वैक्सीन कैम्प की जानकारी देकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कहा गया था। सभी लोगों ने अपने 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को वैक्सीन लगवाई है। साथ ही बुजुर्गों ने भी बूस्टर डोज़ लगवाई है।

Comments