समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर सेक्टर- 5, साहिबाबाद ने माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को (रजि0) पत्र लिखकर गाजियाबाद की दयनीय, चिंताजनक दुर्दशा से अवगत कराते हुए अविलम्ब उचित कार्यवाही की मांग की है| शिक्षाविद राम दुलार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक, देश की आजादी के लिए अपार पीड़ा, यातना झेलने वाले, समता, समानता, न्याय और बंधुता के प्रेरणा पुरुष डा0 राम मनोहर लोहिया के नाम का राजेन्द्र नगर, सेक्टर- 5, साहिबाबाद, गाजियाबाद का पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, इस पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों महिला, पुरुष सुबह-शाम टहलते है, वरिष्ट नागरिक योगा और नवजवान बच्चे व्यायाम करते है, लेकिन हम आप को अवगत करा रहे है कि इस पार्क की दशा अत्यंत दयनीय, चिन्ता जनक है, न शौचालय में दरवाजा, न पानी, न सफाई व्यवस्था, पतझड़ के मौसम में पत्तियों के अम्बार, सूखी घासें पार्क की दुर्दशा की कहानी बयान कर रहे है, प्रमुख नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व की अंकित शिला-पट भी टूट गये है, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को फोटो सहित तथा न्यूज पेपर में छपा समाचार से अवगत कराने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ, वहां न सफाई कर्मचारी है, न पार्क और सड़क सफाई वाले, सभी व्यवस्था चौपट हो गयी, यह पार्क सालों से उपेक्षित है| गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष महोदय से मांग करते है कि पार्क की दयनीय दशा, शौचालय की दुर्गन्ध से छुटकारा दिलाते हुए पानी की व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था अविलम्ब करेंगें| मुख्य रूप से चौधरी जगवीर सिंह, तेजपाल, दीपक, कुलदीप, अमन, शिवानी, नंदनी, ख़ुशी, पवन अरोड़ा, कृष्ण कुमार आदि सैकड़ों लोगों ने पार्क की भयावह स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए निराकरण की मांग की|
भवदीय
राम दुलार यादव शिक्षाविद
संस्थापक/अध्यक्ष
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट
Comments
Post a Comment