आगराखाल में नि: शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

प्रथम दिन 166 रोगियों की जांच, 22 को पूर्ण व आंशिक दातों के सेट कराये उपलब्ध

नरेन्द्रनगर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन,सीमा डेंटल  कॉलेज अस्पताल एवं  टीएचडीसी के सौजन्य से आगराखाल स्थित ओंकारानंद जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं कृत्रिम दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी।

  दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी ने अपने सम्बोधन में ऐसे शिविर के आयोजन को बीमारियां झेल रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ में मील का पत्थर बताते हुए,आयोजक संस्थाओं का समूचे क्षेत्र की तरफ से आभार व्यक्त किया।

  3 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।इनमें 22लोगों को पूर्ण तथा आंशिक दांतो के सेट दिये गये। जबकि 70 रोगियों के खराब दांत निकाले गए,32 के दांतों की सफाई व 12 रोगियों की दंत पंक्तियों की फिलिंग की गयी।

   सीमा डेंटल कॉलेज के निदेशक डा० ऐरन के अनुसार कुछ मरीजों को सीमा डेंटल कॉलेज रेफर किया जा रहा है,इनमें कुछ का नि: शुल्क व कुछ का 50 प्रतिशत शुल्क सहित इलाज किया जायेगा।

 शिविर 23 अप्रैल तक चलेगा।

    रोगियों की जांच करने वाली टीम में डॉ अमित अग्रवाल,डॉ अविनाश सिंह, डॉ वरुण कुमार,डॉ पुलकित गुप्ता,डॉ गीता, डॉक्टर दिनेश भट्ट,डॉक्टर योग श्री कृष्णन, डॉ बसंत कौर, डॉ गौरव सिंह, डॉ मानस ऐरेन,डां०गौतमी,डा०नेहा सिंह रावत,डा०केदार दियोल तथा तकनीशियन विनीत शामिल थे।

   इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल टिहरी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी, आगराखाल के अध्यक्ष डा० डी एन रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत व ओंकारानंद जू०हा०स्कूल के प्राचार्य विनोद कोठियाल आदि उपस्थित थे।

वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

प्रथम दिन 166 रोगियों की जांच, 22 को पूर्ण व आंशिक दातों के सेट कराये उपलब्ध

नरेन्द्रनगर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन,सीमा डेंटल  कॉलेज अस्पताल एवं  टीएचडीसी के सौजन्य से आगराखाल स्थित ओंकारानंद जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं कृत्रिम दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी।

  दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी ने अपने सम्बोधन में ऐसे शिविर के आयोजन को बीमारियां झेल रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ में मील का पत्थर बताते हुए,आयोजक संस्थाओं का समूचे क्षेत्र की तरफ से आभार व्यक्त किया।

  3 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।इनमें 22लोगों को पूर्ण तथा आंशिक दांतो के सेट दिये गये। जबकि 70 रोगियों के खराब दांत निकाले गए,32 के दांतों की सफाई व 12 रोगियों की दंत पंक्तियों की फिलिंग की गयी।

   सीमा डेंटल कॉलेज के निदेशक डा० ऐरन के अनुसार कुछ मरीजों को सीमा डेंटल कॉलेज रेफर किया जा रहा है,इनमें कुछ का नि: शुल्क व कुछ का 50 प्रतिशत शुल्क सहित इलाज किया जायेगा।

 शिविर 23 अप्रैल तक चलेगा।

    रोगियों की जांच करने वाली टीम में डॉ अमित अग्रवाल,डॉ अविनाश सिंह, डॉ वरुण कुमार,डॉ पुलकित गुप्ता,डॉ गीता, डॉक्टर दिनेश भट्ट,डॉक्टर योग श्री कृष्णन, डॉ बसंत कौर, डॉ गौरव सिंह, डॉ मानस ऐरेन,डां०गौतमी,डा०नेहा सिंह रावत,डा०केदार दियोल तथा तकनीशियन विनीत शामिल थे।

   इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल टिहरी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी, आगराखाल के अध्यक्ष डा० डी एन रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत व ओंकारानंद जू०हा०स्कूल के प्राचार्य विनोद कोठियाल आदि उपस्थित थे।

Comments