धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र महाराजपुर एक जो पिछले 3 सालों से सेक्टर 1 हाउस नंबर 345 में चल रहा था वह अब सेक्टर 2 बी 34 साधना वैशाली में सीफ्ट हो गया है जिसका शुभारंभ आज पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया यह सेंटर पार्षद द्वारा गोद भी लिया गया कोरोना काल में वैक्सीनेशन अभियान में यह प्रथम भी आया है इसके अलावा यहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों को देखती है काफी संख्या में यहां गर्भवती महिलाओं का इलाज होता है सरकार द्वारा कई तरह के टेस्ट भी सेंटर पर मुफ्त में कराए जाते हैं आज इस अवसर पर समाजसेवी श्यामवीर भदौरिया शिव शंकर उपाध्याय सुखबीर सिंह सोलंकी थर्ड एफ के अध्यक्ष धीरेंद्र भदोरिया पवित्रा मोहित वरुण सिंह पुंडीर कनक राय प्रेमलता अंशुल रश्मि महावीर रोशन कुसुम सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment