धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वैभव खंड में पार्षद अभिनव जैन द्वारा वैभव खंड निवासियों एवं जीडीए के सहयोग द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए। वैभव खंड के निवासियों को सम्मिलित करते हुए एवं जीडीए के कर्मचारियों के सहयोग से, स्वच्छता को एक उत्सव बनाते हुए सफाई अभियान चलाया गया। ऐसे अभियानों से जनता का योगदान बढ़ता है और कर्मचारियों का भी उत्साह बढ़ता है। रोजमर्रा की सफाई में जो कोने छूट जाते हैं उन जगहों में भी सफाई की गई। ऐसे अभियान पहले भी चलाए गए हैं और आगे भी चलाएं जाएंगे। मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान और एक स्वच्छ भारत का सपने को पूरा करने के लिए वैभव खंड की जनता अपना श्रमदान दे रही है।
इस अवसर पर शलिका बब्बर, श्रीमति वाष्णे्रय, अनिता माथुर, आशू मित्तल, वर्षल सिंगला, साक्षी, भावना व राजेश, सीबी सिंह, शशी, अमित, चन्द्र शेखर, सौरभ सहित अनेक लोग मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment