महिला उन्नति संस्था द्वारा नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

नोएडा। नारी शक्ति को समर्पित नवरात्र के अवसर पर महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाये जा रहे नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में बेटियों के के लिए आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया । संगठन की जिला उपाध्यक्ष   ब्रजमाधुरी चौहान ने बताया कि बेटियों के साथ अक्सर होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से निपटने हेतु संस्था द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का कार्य किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बेटियां अपनी रक्षा करने में स्वयं सक्षम हो उन्होंने प्रशासन से स्कूली स्तर पर  अनिवार्य रूप से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने की मांग की ।

इस दौरान डा राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, मनोज झा, श्रेया शर्मा और ड़ा ओमवीर बघेल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Comments