आपके द्वारा अभिनन्दन होने पर बहुत अभिभूत व आभारी हूं: नरेन्द्र कश्यप



प्रशांत अग्रवाल—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेक्टर 23 संजय नगर स्थित रामलीला मैदान में परमार्थ समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में जन जन के प्रिय गाजियाबाद के गौरव सर्व हितेषी माननीय श्री नरेंद्र कश्यप जी पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया, जिसमें राजनगर सेक्टर-23 की 22 सामाजिक संस्थाओं ने माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। स्वागत करने वाली संस्थाएं संजयनगर आवासीय  कल्याण परिषद, डॉ कलाम वेलफेयर सोसाइटी, जनशक्ति संस्था गाजियाबाद, अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, पी ब्लॉक संजय नगर आरडब्लूए, राष्ट्रीय पंजाबी युवा संगठन, जाट महासभा संजय नगर, वीर गुर्जर महासभा संजय नगर, श्री परशुराम ब्राह्मण एकता मंच, व्यापार मंडल संजयनगर, देवभूमि युवा समिति, अनब्लॉक सोसायटी संजय नगर, श्री आदर्श धार्मिक रामलीला समिति, पूर्वांचल आदर्श जन कल्याण समिति, भागीरथ सेवा संस्थान, श्री परशुराम ब्राह्मण महासभा, साप्ताहिक पेठ बाजार, अनब्लॉक आरडब्लूए संजय नगर व गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने माननीय मंत्री जी का माला पटका शॉल पगड़ी एवं तलवार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर माननीय श्री नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि मैं आभारी हूं सभी संस्थाओं का जिसने इतना भव्य आयोजन रखा और मुझे सम्मानित किया। मैं सभी का कृतज्ञ एवं अभिभूत हूं। आगे उन्होंने कहा कि मैं भी आपके बीच सेक्टर-23 का निवासी हूं। इसी सेक्टर 23 में रहते हुए मैं दो बार एमएलसी और एक बार राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ और फिर आप सब लोगों का प्यार एवं आशीर्वाद से मैं माननीय योगी जी की सरकार में उनके मंत्रिमंडल में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुझे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय देकर काम करने का अवसर दिया है कि मैं गरीब शोषित एवं दिव्यांगों के लिए सामाजिक सेवाएं कर पाऊं और आगे उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह जी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर चलती है जिसके कारण लोगों ने पूरे बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश को दी और पुन: योगी जी को सरकार चलाने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद, संजीव गुप्ता चेयरमैन समर कूल, सलामत मियां संपादक युग करवट एवं वेद प्रकाश खादी वालों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीके अग्रवाल परमार्थ समिति के चेयरमैन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र हितकारी, सौरभ जायसवाल, मास्टर मनोज नागर, राकेश गर्ग, अनादि शुक्ल, सतीश गोयल, लोकेश सिंघल, हरीश मोहन गर्ग, अजय गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, वंदना चौधरी, वीरेंद्र सारस्वत, मनीष मित्तल व सौरभ मित्तल आदि मौजूद थे।




Comments